बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की पाईप र्निमाता कंपनी के नाम में शब्दों का फेर कर नकली पाईप बेचने वाले दो लोगों पर लालबाग पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर उन्हें गिरफतार किया है। इस की पुष्टि पुलिस अधिक्षक के द्वारा मीडिया से की गई है, दरअसल शहर की नामचीन पाईप निर्माण करने वाली फैक्ट्री को डूप्लीकेट पाईप बेचे जाने की सूचनाऐं मिल रही थी जिस के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा एक जांच टीम गठित कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों जहां भवन निर्माण के कार्य चल रहे है वहां देखने पर पता चला कि निर्माण में असली के स्थान पर पाईप के नाम में शब्दों का हेरफेर कर नकली पाईप बाजार में उपलब्ध है। इस को लेकर पाईप फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से एक लेखी शिकायत लालबाग पुलिस में की गई थी जिस की जांच में गोविन्दपुरम कॉलोनी के एक निर्माणधीन मकान में ठेकेदार द्वारा असली के स्थान पर नकली पाईप का उपयोग निर्माण में किया जा रहा था, इस को लेकर लालबाग पुलिस ने कॉपीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपीयों को गिरफतार किया तथा उनसे पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी असली पाईप फैक्ट्री के पूर्व कर्मचारी रहे है, उनके द्वारा जलगांव से पाईप लाकर पाईप फैक्ट्री के असली नाम में शब्दों का हेरफेर कर कंपनी के नाम से पाईप की बिक्री की जा रही थी, इस मामले के सामने आने के बाद फैक्ट्री के सीएमडी ने पूरे प्रदेश में जांच के लिए टीम रवाना की है। ताकि इस मामले का पूरा खुलासा हो सके आरोपी यह धोखाधडी का कार्य कब से कर रहे है इस का पूरा खुलासा होना अभी बाकि है।