दीपदान आकाश दीप उत्सव के साथ प्रभात फेरी के हुए आयोजन

0
96

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राम मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के द्वारा आकाशीय दीप उत्सव तो विधायक एंव पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के द्वारा ताप्ती नदी में दीपदान जैसे दो बडे आयोजन किए गए इस के साथ ही शहर भर में प्रभातफेरीयां भी निकाली गई। 22 जनवरी को अयोध्या में र्निमाणधीन मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन रखा गया है। जिस में देश दुनिया से हजारों महमान साधू संत शंकर आर्चाय इस में भाग लेगे आयोजन प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी की विशेष उपस्थिति में आयोजित होगा। इस आयोजन की पूर्व संध्या पर बुरहानपुर में खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की ओर से स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आकाशीय दीप उत्सव आयोजन कर यहां से पांच हजार एक सौ कंदील आकाश में छोडे गए वहीं शाम 6 बजे क्षेत्र की विधायक एंव पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस की ओर से ताप्ती नदी के राजघाट तट पर एक लाख आठ दीप ताप्ती नदी में दान करने का आयोजन किया गया दोनेंा ही कार्यक्रम अलग अलग होने से महापौर ने यहां भाग लिया। आकाशीय दीप उत्सव और दीप दान के इस आयोजन के साथ शहर भर के मंदिरों में विभिन्न आयोजन भी प्रमुख रूप से आयोजित कि गए जिस में रामलीला हनुमान चालीसा और सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के सीधे प्रसारण को लेकर भी तैयारीयां की गई है। यह सीधा प्रसारण अयोध्या से प्रसारित होगा। इस आयोजन में भी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक अर्चना चिटनीस महापौर माधुरी पटेल सहित अन्य नेता कार्यकर्ता और राम भक्त शामिल होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here