ठगी का शिकार व्यापारीयों ने थाने में शिकायत कर दो ठगों को किया पुलिस के हवाले

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोहा सरिया दरवाजे व किराना समाग्री खरीद चेक से भुगतान कर दो ठगों को व्यापारीयों ने पकड किया पुलिस के हवाले, पडोसी राज्य महाराष्ट्र के जलगांव जामोद से बुरहानपुर आकर लोहा और बिल्डिंग मटेरियल व्यपारीयों के साथ किराना व्यापारीयों से माल खरीद उन्हें बिल का भुगतान चेक के माध्यम से कर रफु चक्कर ठगों की ठगी का पर्दा उस समय फाश हुआ जब व्यापारीयों ने ठगों के चेक बैंक में किलिरिंगस में लगाने पर वह बाउंस हो गए। महाराष्ट्र जलगांव जामोद के यह दोनों ठग साजिद देशमुश और अनीस बुरहानपुर आकर व्यापारीयों से माल खरीदने पर चेक देकर चले जाते चेक बाउंस होने पर व्यापारीयों के द्वारा उन्हें मोबाईल पर बात करने पर वह भरोसा दिलाकर भुगतान का आश्वासन देते दोनों ठगो के द्वारा लंबे समय से शहर के अनेक व्यापारीयों के साथ इस प्रकार की ठगी कर रहे थे जिन्हें व्यापारीयों के द्वारा योजना बनाकर दोनों ठगों को बुरहानपुर बुलाकर उन्हें एक कमरे में बंद कर पुलिस बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया। अंडा बाजार निवासी चंदन टे्रडस के शब्बीर शाहिद हातिम अली के द्वारा सिटी कोतवाली में ठगी की शिकायत की है। इस सम्बंध में हार्डवेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मर्चेन्ट ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति यहां आकर व्यापारीयों जैसी बात कर माल खरीदते और चेक देकर चले जाते बैंक में चेक लगाने पर वह हस्ताक्षर गलत होने पर बांउस हो जाते दोनों ठगों की इस धोखाधडी से व्यापारी परेशान थे, एक योजना बनाकर उन्हें बुरहानपुर बुलाकर आज पुलिस के हवाले किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here