बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) केन्द्र शासित प्रदेश त्रिपुरा में मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने तथा इस्लाम धर्म के बानी की शान में गुस्ताखी व अन्य मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर शुक्रवार को भारत बंद का अव्हान किया गया था, पडोसी राज्य महाराष्ट्र में भी मुस्लिम समाज के द्वारा विरोध स्वरूप स्वेच्छा से बंद रखा गया। इसी को ध्यान में रखकर शुक्रवार को सुबह से ही मुस्लिम समाज ने अपना कारोबार बंद कर दुकाने बंद रखी गई। त्रिपुरा घटना को लेकर मुस्लिम समाज की ओर से दो दिन पूर्व एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित एसडीएम बुरहानपुर को देकर अपना विरोध जताया गया था। ज्ञापन में मांग कि गई है कि जिन लोगों के द्वारा मुस्लिम समाज के धार्मिक स्थलो को नुकसान पहुंचाया गया है उनके खिलाफ भारत के संविधान के अनुसार कार्यवाही हो तथा साम्प्रदायक्ता के इस नंगे नाच को बंद कराने की मांग की गई है। लेकिन उस समय व्यवसाय बंद की कोई बात सामने नही आई थी, सोशल मीडिया पर चल रहे भारत बंद के निरंतर प्रचार के चलते शुक्रवार को शहर के मुस्लिम समाज ने भी अपना कारोबार बंद कर दुकाने बंद रखी। ज्ञात हो कि शहर की किसी भी धार्मिक संस्था की ओर से कारोबार बंद रखने की कोई अपील नही की गई थी परंतु त्रिपुरा की घटना स्वंय इतनी गंभीर है कि उस को ध्यान में रखते हुए मौन विरोध भी अवश्यक था इसी को लेकर शहर का मुस्लिम कारोबार पूरी तरहां बंद रहा जो शांतिपूर्ण ढंग से सफल रहा।