महाराष्ट्र एसटी हडताल से निजी बस ऑपरेटर यात्रीयों से वसूल रहे अधिक किराया

0
87

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमा वृत्ति जिले बुरहानपुर से ग्रामीणों का चोली दामन का साथ है, ऐसे में महाराष्ट्र माह मंडल के चालक परिचालक के हडताल पर चले जाने से भुसावल रावेर अमरावती व अन्य शहरों से यात्री बसों के नही आने से म.प्र. के निजी बस ऑपरेटर यात्रीयों से अधिक किराया वसूल रहे है, जिस से यात्री परेशान है। बुरहानपुर से पडोसी राज्य महाराष्ट्र के अनेक शहरों में यात्रीयों का आवागवन है, एसटी बस के नही चलने से यहां यात्रीयों का अधिक दबाव है, ऐसे में इन मार्गो पर चलने वाली निजी बस सेवा के चालक यात्रीयों के साथ लूट कर दो गुना किराया वसूल रहे है। जिस पर जिम्मेदार विभाग के अफसरों का कोई ध्यान नही है, दिपावली पर्व से ही यात्री बसों में भीड भाड का दौर चल रहा है, वहीं कोरोना संक्रमण काल से यात्री टे्रनो में जनरल टिकिट नही मिलने से आवागवन का सीधा दबाव सडक मार्ग पर है ऐसे में महाराष्ट्र माह मंडल की बस चालक परिचालकों की हडताल ने इस समस्या को और अधिक कठीन बना दिया है, जिस के चलते म.प्र. से महाराष्ट्र के अनेक नगरों को जाने वाली निजी बस चालकों की लूट अब खुलकर सामने आ गई है। जहां एक ओर बस चालक यात्रीयों से अधिक किराया वसूल रहे है वहीं रावेर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाले मैजिक और ऐपे चालक भी यात्रीयों से अधिक किराया वसूल रहे है, जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देकर यात्रीयों को राहत दिलाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here