अपने ही मुख्यमंत्री के आदेश को भूली भाजपा धरने और मानव श्रृंखला मैं टूटा प्रोटोकॉल

0
94

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संक्रमण की तीसरी लहर की चपेट में है शहर रोज कोविफ के मिलने वाले मरिज़ प्रशासन की चिंता बड़ा रहे हैं प्रशासन के मुखिया ज़िला कलेक्टर भी कोरोना की चपेट में हैं ऐसे में भाजपा और उसके नेता प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर शहर में धरना प्रदर्शन कर मानव श्रृंखला बनाकर भीड जुटा रहे हैं जिस पर शासन का कोई कमांड नहीं है । कोविड की नई गाइडलाइन के अनुसार लोगों की खुशी और गम पर पाबन्दी लगाते हुए विवाह में 250 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों की संख्या निर्धारित की गई है जिम और अन्य व्यवसायिक आयोजन ऊपर 50 प्रतिशत का प्रतिबंध लगा कर कारोबार को प्रभावित किया गया है बच्चों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाते हुए 50% से स्कूलों के संचालन की अनुमति दी गई है आम आयोजन पर संक्रमण का साया है लेकिन भाजपा है कि अपने ही मुख्यमंत्री के प्रतिबंध को लांघ कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक को लेकर विरोध दर्ज कराने के नाम पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जिया उड़ा रही हैं कभी मशाल तो कभी धरना मानव श्रृंखला बनाकर प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आम आदमी से मास्क के नाम पर फाइन वसूला जा रहा है पर राजनीतिक आयोजनों पर कोई कमांड लगाने में प्रशासन पूरी तरह तमाशा देख रहा है जैसे भाजपा को कोरोना ने पूरी छूट देकर संकलन होने से मुक्त रखा है पिछले एक सपताह से जिले भर में कोरोना संक्रमण का आकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है एक्टिव केस 50 के आंकड़े को पार कर चुके हैं ऐसे में प्रशासन के द्वारा इस प्रकार की अनुमति किस प्रकार दी जाती है स्कूल लेकर बुद्धिजीवी वर्ग अचंभित है जिला कलेक्टर है कि आम नागरिक पर दबाव बनाकर संक्रमण के नाम पर लोगों को डरा कर उन की दिनचर्या को प्रभावित कर रहे हैं लेकिन राजनितिक दबाव में इस प्रकार के आयोजनों की छूट शहर को किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है जिसको देखना भी प्रशासन की जवाबदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here