प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशीयों ने झोंकी ताकत, महाजनसम्र्पक भी किया

0
138

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा उपचुनाव प्रचार बुधवार के दिन भाजपा के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने महाजनसम्र्पक कर पूरी ताकत झोंक दी। वहीं कांग्रेस की ओर से भोपाल विधायक आरिफ मसूद ने भी अल्पसंख्यक क्षेत्रों में जनसम्र्पक कर एक नुक्कड सभा को समबोधित किया। भाजपा कांग्रेस ने उपचुनाव में जहां जमकर महनत की वहीं गुटबाजी के नजारे भी सामने आऐ। कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री एंव कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में स्टेज से जमकर नारेबाजी का नजारा देखने को मिला। समर्थको के एक गुट ने विधायक शेरा के नारे लगाऐ तो दूसरी ओर से पूर्व मंत्री अरूण यादव के नारे गुंज उठे जिस से स्पष्ट दिखा कि इस नाजुक समय में भी कांग्रेस दो घडों में बटी दिखाई दी। वहीं भाजपा के प्रत्याशी की हम बात करे तो उनके द्वारा महाजनसम्र्पक अभियान के तहत गणपति नाका सिंधीपुरा बुधवारा इकबाल चौक अग्रसेन चौक होते हुए राजपुरा गेट तक एक रोड शो किया गया खुली जीप में भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल पूर्व मंत्री एंव प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस पूर्व महापौर अतुल पटेल पूर्व महापौर अनिल भोंसले नजर आऐ तो इस अंतिम महाजनसम्र्पक के समय स्व. नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष चौहान यहां नजर नही आऐ पूरे प्रचार में उन्हें क्षेत्र के जनसम्र्पक में कम ही देखा गया। चुनाव प्रचार अब समाप्त हो चुका है और प्रत्याशीयों की ओर से डोर टू डोर नेता जनसम्र्पक में लगकर मतदाताओं की विशेष सुनवाई और उसकी पूर्ति में लग गए है जिस पर प्रशासन का ध्यान नही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here