बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत शहरी एवं ग्रामीण के गरीब परिवारों के प्रति एक व्यक्ति को 5 किलो राशन केंद्र की ओर से मुफ्त दिया जाना है ताकि गरीब की थाली नहीं रहे खाली लेकिन इस योजना की जमीनी हकीकत यह है कि पिछले 8 माह से राशन पोर्टल पर गरीब परिवारों के नाम नहीं जुड़ने से केंद्र की इस योजना का लाभ सैकड़ो परिवारों को नहीं मिलने से गरीब की थाली खाली है। देश-प्रदेश के बुरहानपुर जिले में ही पिछले आठ माह से नाम नहीं जुड़ रहे हैं हितग्राही रोज नगर निगम के चक्कर काट कर परेशान है राशन पोर्टल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गरीब परिवारों के बच्चों के नाम जोड़ने का विशेष अभियान जुलाई अगस्त 2024 में चलाया गया था लेकिन इस विशेष अभियान के माध्यम से जोड़े गए बच्चों को भी राशन नहीं मिल रहा है ठीक वैसे ही घर परिवारों में शादी विवाह के माध्यम से बहू बेटियों के नाम भी इधर से उधर होने पर उन्हें भी राशन से वंचित होना पड़ रहा है। इसको लेकर नगर निगम के जिम्मेदारों का टका सा जवाब है कि ऊपर से नाम जोड़ना बंद है ऐसे में गरीब परिवार महीनो चक्कर काट कर परेशान है जब शासन की योजना के तहत प्रति एक गरीब परिवार के एक व्यक्ति को 5 किलो मुफ्त राशन उपलब्ध कराना है तो फिर राशन पोर्टल पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया क्यों बंद है इसका जवाब किसी भी जिम्मेदार के पास नहीं है जिस के चलते गरीबों की थाली खाली है।