जल भराव से निपटने के लिए नालों का चैनिलाइजेशन

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीवरेज योजना के साथ शहर के बड़े नालों का चैनेलाइजेशन वर्षाकाल में शहर को जल भराव की स्थिति से निजात दिलाएगा इस के लिए आलमगंज इतवारा खैराती बाजार सिंधीपुरा शिकारपुरा क्षेत्र के नालों पर बड़े पाइप्स डालकर चैनेलाइजेशन करने से शहर के विभिन्न क्षेत्रों सिंधीपुरा लोहार मंडी सहित अन्य क्षेत्रों को जल भराव से निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही ताप्ती नदी को दूषित जल से मुक्त रखा जाएगा। सीवरेज योजना के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फिल्टर प्लांट भी बनाए गए हैं जहां गंदा पानी फिल्टर होकर नदी में मिलेगा शहर के चार बड़े नालों का काम तेजी के साथ जारी है जिसे वर्षा से पहले पूरा करना है लेकिन जिस प्रकार से कार्य जारी है उस से नहीं लगता कि यह कार्य पूरा हो सके क्योंकि सिंधीपुरा नाले का चैनेलाइजेशन कार्य ढ़ोलीवाडा तक ही किया जा रहा है आगे अंडरग्राउंड नाले होने से अभी स्थिति साफ नहीं है ऐसे में सिंधीपुरा रोड पर जल भराव की स्थिति पुनः बनेगी जो परेशानी का कारण होगी। इसी प्रकार इतवारा आलमगंज क्षेत्र की भी है आगे काम की गति पर निर्भर है कि सीवरेज की यह योजना शहर के जल भराव में कितनी मददगार होगी सीवरेज योजना के तहत गली मोहल्लो में पाइपलाइन का कार्य तो किया गया लेकिन चैंबर गुणवत्ता विहीन होने से जल भराव की स्थिति बनने की उम्मीद की जा रही है मौसम विभाग के अनुसार मानसून समय पर आने तथा अच्छी वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है इसके चलते निगम इस कार्य को किस प्रकार पूरा करने में सफल होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here