कॉलोनी को हैंडओवर लेकर भूला नगर निगम क्षेत्रवासी मूलभूत सुविधाओं को लेकर हो रहे परेशान

0
90

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) 1984 में स्थानीय प्रशासन कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय कन्हैयालाल शर्मा के द्वारा बुरहानपुर विकास प्राधिकरण के तहत अब्दुल कादर सिद्दीकी नगर का शिलान्यास कर यहां कॉलोनी काटी गई थी बाद में बुरहानपुर विकास प्राधिकरण भनंग होने के बाद यह कॉलोनी नगर निगम बुरहानपुर को हैंडओवर की गई थी तब से नगर निगम बुरहानपुर के द्वारा बुरहानपुर विकास प्राधिकरण के कार्यकाल में निर्मित किए गए भवनों की टैक्स वसूली नगर निगम के द्वारा की जाती रही है 1984 में बुरहानपुर को नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद यह क्षेत्र एमागिर्द ग्राम पंचायत के अधीन होने तथा इस क्षेत्र के निवासी ग्राम पंचायत के मतदाता होने से मताधिकार का उपयोग ग्राम पंचायत में करते आए हैं लेकिन इस क्षेत्र के निवासियों का यह दुर्भाग्य है कि नगर निगम जहां एक और इन भू स्वामियों से टैक्स की राशि वसूलता है वही उन्हें सड़क पानी साफ-सफाई और रोड जैसी मूलभूत सुविधाएं देने में पल्ला झाड़ रहा है तो वही दूसरी ओर पंचायत भी इस क्षेत्र में यह कहकर कोई विकास कार्य नहीं करा रही है कि टीआईटी कॉलोनी के निवासी करों का भुगतान नगर निगम को कर रहे हैं ऐसे में इस क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है जिसको लेकर क्षेत्रवासी कलेक्टर से गुहार लगाने की तैयारी में है वर्ष 1984 में कॉलोनी निर्माण के साथ यहां मार्गों का निर्माण किया गया था तब से आज तक इस क्षेत्र में मार्गों का निर्माण नहीं होने से यह पूरा क्षेत्र कच्चे मार्ग में तब्दील हो चुका है जिससे यहां गंदगी और साफ सफाई नहीं होने से क्षेत्रवासी परेशान हैं इसको लेकर अनेक बार शिकायतें भी की गई लेकिन नगर निगम और ग्राम पंचायत दोनों ही पल्ला झाड़ रहे अब ऐसे में क्षेत्रवासियों ने आंदोलन का मन बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here