ईद की नमाज के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दर्ज कराई उपस्थित

0
58

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ईद उल फितर के पवित्र अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लालबाग रोड स्थित फारुकी ईदगाह में हजारों की संख्या में पहुंचकर ईद की विशेष नमाज अदा की देश दुनिया में अमन चैन की दुआ की गई। शहर के लालबाग रोड स्थित फारूकी ईदगाह में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी ईदगाह पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी उनके साथ ही अन्य कांग्रेस और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समाज जनों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। ईद उल फितर के अवसर पर नमाज अदा करने के बाद अरुण यादव ने मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर उन्हें इस पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस दिन को एकता, शांति और भाईचारे का प्रतीक बताते हुए समाज के हर वर्ग को सामूहिक और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम हमें एक दूसरे के करीब लाते हैं और समाज में सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की विविधता में एकता हमारी ताकत है, और हमें इसे हमेशा कायम रखने की जरूरत है। फारूकी ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे। ईद उल फितर का पर्व, रमजान माह के समाप्त होने के बाद मनाया जाता है, और यह समाज के हर वर्ग को प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की खुशियों में भाग लिया और समाज में अमन-चैन की कामना की। इस दौरान अरुण यादव के साथ कई स्थानीय नेता, गणमान्य व्यक्ति और समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पर्व की खुशी में शरीक होकर सामाजिक सौहार्द का सन्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here