पुलिस के साथ चोरों की आंख मचोली लाखों के गहने और नगदी पर किया हाथ साफ

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पिछले सप्ताह भर में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की विभिन्न घटनाओं ने पुलिस को कड़ी चुनौती दी है किसान के साथ आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर लाखों की लूट के बाद बस स्टैंड क्षेत्र से कोरियर कैश कलेक्शन करने वाले व्यक्ति के बैग की चोरी जिसमें डेढ़ लाख से अधिक रुपए उड़ाने का मामला वहीं बीते दो रातों में ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी में जेवरात और नगदी चोरी के बाद सीके ग्रीन कॉलोनी में लाखों की चोरी ने पुलिस के साथ आंख मेचोली कर उसकी साख को बट्टा लगाया है सप्ताह भर के भीतर जिले में लूट और चोरी की वारदातों से पुलिस स्वयं हैरान है इसको लेकर वह अज्ञात चोरों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कंगाल रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है ड्रीमलैंड कॉलोनी के बाद सीके ग्रीन कॉलोनी की घटना जो पुलिस अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय से चंद कदमों की दूरी और यातायात थाने के सामने इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना किसी बाहरी गैंग के होने का इशारा कर रही है पिछले एक सप्ताह में अचानक जिले में चोरी और लूट की घटनाओं ने पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं अज्ञात चोर पुलिस को खुली चुनौती दे अपने काम को अंजाम दे रहे हैं पिछली दो रातों में लालबाग थाना क्षेत्र की ड्रीमलैंड और सी के ग्रीन कॉलोनी के घटनाओं ने इस क्षेत्र में रात्रि गस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं लालबाग पुलिस इन दोनों ही मामलों में जांच में जुट गई लेकिन अब तक या साफ नहीं हुआ है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी स्थानीय है या फिर किसी बाहरी गैंग का हाथ है इस पूरे मामले पर वरिष्ठ अधिकारी भी गहन चिंतन में है लेकिन इन घटनाओं के बाद पुलिस की रात्रि कालीन गस्त पर सवाल खड़े हो गए हैं या दोनों कालोनियां वीआईपी क्षेत्र में लगी कालोनियां है फिर भी यहां चोरी की बड़ी वारदात पुलिस की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़े कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here