बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारत सरकार द्वारा संचालित नवोदय विद्यालय में रविवार देर शाम अचानक बच्चों के पेट दर्द उल्टी और खांसी के चलते स्कूल प्रशासन द्वारा 3 बच्चों को रात्री में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह होते तक 25 से अधिक बच्चे बिमार हो गए सभी बच्चे कक्षा 6वीं और 7वीं के होना बताए गए है। बच्चों को उल्टी दस्त और खांसी की शिकायत के साथ सांस लेने में तकलीफ के मामले सामने आने से सभी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है जहां डाक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है, बच्चो ने बताया कि खाने में पापड खाने के बाद उनकी तबियत अचानक बिगडी पेट दर्द उल्टी और खांसी के साथ सांस लेने में तकलीफ के चलते अधिक बच्चो को जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा ईकाइ में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है सभी की अवश्यक जांच की जा रही है इस मामले पर विद्यालय के वाईस प्रिसिंपल डा. जीएल गुप्ता का कहना है कि यह वायरल अटेक है फूड पॉयजनिंग जैसी कोई बात नही है जब कि बच्चों का ईलाज करने वाले चाईल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ देवेन्द्र झांडीया ने फूड पॉयजनिंग से भी इंकार नही किया है, उनका कहना है कि इस मामले में सभी बच्चो के ब्लड टेस्ट कराऐ जा रहे है, भारत सरकार के द्वारा संचालित इस विद्यालय में यह पहला अवसर है जहां एक साथ 25 से अधिक बच्चे पेट दर्द उलटी और खांसी का शिकार होकर अस्पताल में भर्ती कराए गए है, बच्चो को अस्पताल में भर्ती होने पर पालक और स्कूल स्टाफ भी मौके पर पहुंचा तथा बच्चो के उपचार में जुट गए, इस घटना के बाद स्कूल खाद्य भण्डार में रखी खाद्य सामाग्री की जांच की जाना भी अवश्यक है ताकि आगे और कोई बच्चे बिमारी का शिकार नही हो।