बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पहले साधारण फिर इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल और अब स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के घर लगाकर उनकी जेब पर डाका डालने का एक प्रयास है, शहर स्मार्ट नहीं लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी मुकम्मल स्मार्ट मीटर की प्रामाणिकता पर कई सवाल उठ रहे हैं, इसकी स्मार्ट गिरी की पोल जबलपुर शहर में खुल चुकी है जिस का विभाग के पास कोई जवाब नहीं है फिर भी उपभोक्ताओं की बिना सहमति जबरन मीटर लगाने का कार्य शहर में शुरू किया गया है। जिसको कांग्रेस ने गंभीरता से लेते हुए इसका विरोध करते हुए ज्ञापन कलेक्टर को दिया है। कांग्रेस पार्षद दल के साथ पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने बिजली विभाग और भाजपा नेताओं को चेताया है कि पहले शहर को स्मार्ट बनाएं उसके बाद महानगरों की तर्ज पर यहां स्मार्ट विद्युत मीटर लगाए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा के भ्रष्टाचार का यह एक और नमूना है। भाजपा आम आदमी को किसी न किसी बहाने परेशान करके रखना चाहती है ताकि आम आदमी का ध्यान महंगाई और अन्य मुद्दों पर नहीं जाए उनका आरोप है कि अभी हाल ही में डिजिटल मीटर लगाए गए हैं और अब स्मार्ट मीटर ऐसी क्या आवश्यकता है कि स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर शहर में जबरन स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के सर थोपे गए तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर इसका विरोध करेगी, प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर का विरोध चल रहा है लेकिन बिजली कंपनी जबरन इस कार्य को उपभोक्ता की सहमति के बगैर कर रही है, कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर इस पर रोक लगाने की मांग की है।