अंबेडकर प्रतिमा को लेकर फिर मामला हुआ गर्म अनुयाइयों ने घेरा निगम कार्यालय

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उपनगर लालबाग के सागर टावर पर डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को लगाए जाने को लेकर समाजजन लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन नगर निगम इनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है अनुयाई मांग कर रहे हैं कि लालबाग सागर टावर के समक्ष डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए इसको लेकर नगर निगम के टाल मटोल रवैया से नाराज होकर समाज जनों के द्वारा गुरुवार को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए धरने की खबर फैलते ही भाजपा और कांग्रेस के नेता भी नगर निगम पहुंचे और उनके द्वारा समर्थन देकर आयुक्त नगर निगम से मांग की के जल्दी ही सागर टावर पर डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए इस संबंध में निगम आयुक्त ने बताया कि प्रतिमा स्थापना के लिए एजेंसियों से बात की जा रही है लेकिन मामला अधूरा रहने से प्रतिमा स्थापित नहीं हो सकी है पुनः इस मामले में एक एजेंसी से बात की गई है जो आगामी दिनों में बुरहानपुर पहुंचकर प्रतिमा स्थापना के लिए अनुबंध करेंगे आयुक्त नगर निगम संदीप श्रीवास्तव ने आश्वासन दिलाया कि शीघ्र ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा आयुक्त के आश्वासन के बाद समाज जनों का धरना आंदोलन समाप्त हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here