बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निजी हो जाने से विद्युत उपभोक्ताओं पर कंपनी आए दिन नए.नए नियम लागू कर उपभोक्ताओं का शोषण तो कर रही है, उस पर स्थानीय शहर संभाग यंत्री के तुगलकी फरमान उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं कोई दो महा पूर्व शनवारा पावर हाउस में नए शहर संभाग यंत्री अभिषेक रंजन की पद स्थापना के बाद से यहां एक परिसर में एक से अधिक विद्युत कनेक्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है जिससे शहर के विद्युत उपभोक्ता परेशान है उनका कहना है कि घरेलू विद्युत कनेक्शन एक परिवार में एक ही दिया जाता है जबकि शहर में वर्षों से यह परंपरा रही है कि बड़े परिवारों में अपनी आवश्यकताओं के अनुसार एक से अधिक विद्युत संयोजन लिया गया है परंतु अब नए डीई के यहां पदस्थ होने से यह समस्या सामने आई है जिससे जरूरतमंद परेशान है इसके पीछे डीई की मंशा शासन की सब्सिडी बताई जा रही है, डीई नहीं चाहते कि शहर का गरीब विद्युत उपभोक्ता शासन की योजनाओं का लाभ ले विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी अपनी मनमर्जी चला कर शहर के गरीबों को परेशान करने की मंशा रखते हैं यदि विभाग के नियमों में ऐसा है तो फिर दर्शकों से विभाग ने शहर के हजारों परिवारों को एक ही परिसर में एक से अधिक विद्युत संयोजन क्यों दिए शासन गरीबों को एक ही आईडी पर परिवार के सभी सदस्यों को स्वास्थ्य शिक्षा राशन जैसी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करा रहा है लेकिन विद्युत विभाग में बैठे अभिषेक रंजन जैसे अधिकारी शासन की सब्सिडी योजना से गरीबों को वंचित कर विभाग को हानि पहुंचा रहे हैं तथा शासन की मंशा पर भी पानी फेर रहे हैं ऐसे अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए जो शासन की मंशा के विरुद्ध कार्य करें।