शहर की पार्किंग व्यवस्था सुधारने में नाकाम है सूबेदार की टीम

0
69

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की ट्रफिक व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी निभाने वाला टे्रफिक विभाग और उसके कप्तान दोनों ही पंगु दिखाई दे रहे है। शहर का सबसे व्यस्थम क्षेत्र कमल टॉकिज की गांधी चौक को जाने वाला मार्ग ऐसे क्षेत्र बन गए है जहां अवैध रूप से की गई पार्किंग पूरे मार्ग को बाधित कर रही है, परंतु जिम्मेदार इस क्षेत्र को छोड गुलमोहर मार्किंट में व्यवस्थाओं को सुधार वहां वाहन खडे करने का पाठ चालको को पढा रहे कमल टाकिज क्षेत्र में वाहन चालक मुख्य मार्ग पर वाहन खडे कर रहे है, वहां कप्तान इन्हें कोई पाठ नही पढा रहे, क्षमता से अधिक वाहन खडे होने के साथ यहां ऑटो पार्किंग भी है इस की संख्या र्निधारित नही े एक समय में कितने ऑटो स्टेन्ड पर खडे होगे इन व्यवस्थाओं पर विभाग के कप्तान का कोई ध्यान नही है, इस मार्ग पर शाह गुलाल कन्या शाला के पिछे आने वाला मार्ग तथा प्रिशियस र्फामेसी की ओर से आने वाला मार्ग से वाहनो के निकलने को रास्ता नही फिर भी जिम्मेदार सार्वजनिक सुविधा घर के पास खडे अवैध पार्किंग पर कोई ध्यान नही है, यहां से निकलने वाले वाहन चालको के साथ आए दिन विवाद की स्थिति बनती है, इस को लेकर राजपुरा वार्ड के पार्षद एहफाज मुज्जुमीर के द्वारा यातायात सूबेदार को पत्र भी लिखा गया परंतु इस के बाद भी सूबेदार के कानो पर कोई जूं नही रेंग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here