दीप उत्सव को लेकर बाजार गुलजार मंगलवार से आरंभ होगा पांच दिवसीय दीपावली पर्व

0
118

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दीप उत्सव के चलते बाजार गुलजार है मंगलवार धनतेरस से पांच दिवसीय दीपावली पर्व की शुरुआत होगी जो पड़वे पर गोवर्धन पूजा के साथ समाप्त होगी। धनतेरस दीपावली के चलते बाजार में सोना चांदी बर्तन ऑटोमोबाइल के बाजार गुलजार है धनतेरस पर बाजार में धन की वर्षा होगी सोने चांदी बर्तन ऑटोमोबाइल के साथ श्रृंगार कपड़े और रेडीमेड की ग्राहकी भी शबाब पर है, बाजार में ग्राहकी के चलते भीड़ भाड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था लागू कर बाजार क्षेत्र में छोटे-बड़े वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। दीपावली के मद्देनजर बाजार में गेंदे के फूलों की भारी आवक है, यहां इंदौर जलगांव से गेंदे के फूलों की पूर्ति होती है दीपावली में लक्ष्मी पूजा में गेंदे के फूल का बड़ा महत्व है अन्य ग्राहकी के साथ फूलों की भी अच्छी ग्राहकी है पांच दिवसीय इस पर्व पर बाजार को करोड़ों का व्यवसाय होने की उम्मीद है शहर के गांधी चौक कमल चौक पांडुमल चौराहा आदि क्षेत्र के बाजार गुलजार है शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो से पहुंचने वाले ग्राहकों के यहां पहुंचने से बाजार में भीड़ अधिक देखी जा रही है। धनतेरस से शुरू होने वाला पर्व पडवे पर गोवर्धन पूजा के साथ समाप्त होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here