रॉकेट लांचर से टैंक उड़ने वाला पूर्व सैनिक राजस्व अमले के आगे बे बस

0
74

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले के ग्राम नागुलखेड़ा में रास्ते का विवाद पूर्व सैनिक ने लगाया जबरन रास्ता दिलाने का आरोप, न्याय के लिए जाएंगे कोर्ट दरअसल ग्राम नागुलखेड़ा में 4 माह पूर्व सेना से नायक रैंक से रिटायर्ड सैनिक योगेश बोराड़े बुरहानपुर के राजस्व अफसरों के आगे बेबस नजर आया। अपनी नौकरी के दौरान योगेश युद्ध टैंक को राकेट लांचर से तोड़ने का काम करता था। लेकिन अब उसका परिवार न्याय की गुहार लगाता हुआ नजर आया। योगेश का कहना है कि उसकी पत्नी अनीता के नाम नागुलखेड़ा में खसरा नंबर 6, 2,2,का रकबा 0.81 हैक्टेयर है। उसकी नौकरी के दौरान कुछ दबंग लोगों ने खेत से रास्ता निकाल लिया। सेना की नौकरी कर वापस आया तो इसका विरोध किया। जिला बूरहानपूर के अफसर दे रहे भूमाफिया दबंगों का साथ राजस्व विभाग के अफसरों पर आरोप लगाया कि दंबंगों का साथ दे रहे हैं। उसकी भूमि से जबरन रास्ता निकाल दिया जा रहा है। जबकि खेत की खरीदी बिक्री की लिखा पड़ी में सैनिक के खेत में से जाने का रास्ता नहीं होने के बाद भी तहसीलदार रामलाल पगारे और राजस्व विभाग अमला कार्रवाई के लिए खेत में पहुंचा। आम रास्ता निकालते समय पेड़ की डाली गिरने से सैनिक की पत्नी अनीता बराड़े और एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी लग गई। सैनिक न्याय के लिए कोर्ट जाने की बात कह रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here