बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अखिल भारतीय महापौर परिषद का 52 वा सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें देश के 14 राज्यों से 36 महापौर ने सम्मेलन में भाग लिया दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन एक निजी होटल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा सम्मेलन का शुभारंभ किया शहर के एक निजी होटल में देशभर के महापौरो की साधारण सभा कि बैठक हुई जिसमें सभी ने अपनी एक राय बनाते हुए देशभर के नगर निकाय में 74 वें संशोधन अधिनियम लागू करने की बात कही महापौरो का मानदेय और कार्यकाल की समय सीमा पर भी चर्चा की गई। आगरा के महापौर और अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष नवीव जैन ने बताया कि देश के 247 नगर निगम के महापौर का यहां सबसे बड़ा सम्मेलन है जो देश भर में विभिन्न स्थानों पर होता है। सम्मेलन में 74 वें संशोधन को देश में लागू करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। दिल्ली की महापौर शैली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में दिल्ली सरकार के मॉडल को लागू करेंगे अच्छी शिक्षा स्वास्थ्य और विकास पर हमारा फोकस रहेगा, वही सम्मेलन में पधारे इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी कहा की इंदौर नगर निगम स्वच्छता के साथ अब देश की डिजिटल सिटी में भी नंबर वन बनेगा यहां पर सफाई के साथ प्रदूषण मुक्त करने का भी हमारा प्रयास है। वही रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा की मानव के जन्म से लेकर अंतिम समय तक पार्षद और महापौर काम करते हैं, 74 वा संशोधन लागू होना चाहिए उसको सरकार नहीं लागू कर रही है। जल्दी परिषद के लोग प्रधानमंत्री से मिलकर इस संबंध में अपनी बात रखेंगे