बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षा के बाद नालों की सफाई को लेकर वार्ड पार्षद सतर्क हैं राजपुरा वार्ड से होकर गुजरने वाली बड़े नाले में वर्षा जल भराव के बाद भारी मालवा जमा होने से नाले का बहाव प्रभावित हो रहा था उसको लेकर वार्ड पार्षद मुज्जू मीर के द्वारा नगर निगम अधिकारियों से संपर्क कर सेक्टर क्रमांक 6 में नाले की सफाई के लिए जेसीबी का उपयोग कर भारी मात्रा में मालवा निकाला गया ज्ञात हो की नाला सिंधीपुरा डोली वाडा गांधी चौक अंडरग्राउंड नाले से होकर ओपन नाले में परिवर्तित हुआ है तथा कमल टॉकीज राजपुरा शाह गुलाल का नाले में बहने वाला गंदा पानी बदबू उत्पन्न कर रहा था वहीं अनेक स्थानों पर इसके रिसाव से गंदगी उत्पन्न हो रही थी इसको ध्यान में रखते हुए राजपुरा वार्ड के पार्षद अहफ़ाज़ मुज्जु मीर के द्वारा सफाई कार्य कराया गया शाह गुलाल तकिया होकर गुजरने वाले इस नाले में वर्षा के जल भराव से बड़ी मात्रा में कचरा इकट्ठा होने से बदबू उत्पन्न हो रही थी तथा अनेक स्थानों पर गंदा पानी का रिसाव हो रहा था वार्ड पार्षद की पहल पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा जेसीबी के माध्यम से नाले की सफाई की गई