सांसद विधायक का बड़बोलापन कांग्रेस ने किया विरोध

0
120

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) संसद में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जबान काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम दिए जाने के भाजपा के महाराष्ट्र बुलढाणा विधायक संजय गायकवाड के इस बयान पर कांग्रेस ने इसका जमकर विरोध करते हुए महाराष्ट्र बुलढाणा विधायक का नगर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय परिसर में पुतला दहनकर सिटी कोतवाली पहुंचकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है दरअसल भाजपा के इस बड़बोले विधायक के इस बयान को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए इसके लिए पूरे मध्य प्रदेश में आंदोलन छेड़ दिया है। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोडसे की विचारधारा रखने वाले लोग आतंक फैलाने की ही बात कर सकते हैं उनका दिया हुआ यह बयान अपने आप में आतंक दर्शाता है कांग्रेस गांधी जी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है हम इसका विरोध करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं जहां एक और विधायक सांसद खुद आतंकी बात करते हैं हमने एफआईआर के लिए लिखित शिकायत कर दी है अगर फिर दर्ज नहीं होती है तो कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर इस मामले का विरोध सड़क पर उतरकर भी करने को तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here