बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की खस्ता हाल सड़कों को लेकर कांग्रेस ने गड्ढा भरो राजनीति से शहर की महापौर जागी और जताया खेद लोगों से सहयोग की की अपील दरअसल वर्ष 2017 से शहर में जल आवर्धन और सीवरेज योजना का काम आरंभ किया गया था जिस के तहत सड़कों और गलियों को खोदकर जलावर्धन और सीवरेज की पाइप लाइनों को डाला गया यह कार्य कंपनी को 3 वर्ष में पूरा करने के साथ डैमेज हुए मार्गो के रेस्टोरेशन का कार्य भी करना था परंतु इस कार्य को समय सीमा में पूरा नहीं किए जाने तथा ठीक प्रकार से कंपनी के द्वारा रेस्टोरेशन नहीं किए जाने से शहर की सडके गलियां गढ़ों में तब्दील हो गई थी जिसको लेकर सभी परेशान थे मार्गो के सुधार के लिए निगम प्रशासन पर दबाव बनाया गया लेकिन निर्माण एजेंसी के द्वारा उसके कार्य को गति नहीं देकर लापरवाही की गई ऐसे में कांग्रेस पार्षदों ने आंदोलन के साथ गड्ढे भरने की राजनीति की गई तथा विपक्ष की भूमिका अदा की कांग्रेस की गड्ढा भरो राजनीति और जनता के विरोध के चलते महापौर नींद से जागी और इस पूरे मामले पर खेद जताकर अपील जारी करते हुए शहर के सभी मार्गों के नवनिर्माण तथा शेष जलावर्धन और सीवरेज कार्य को जल्द पूरा करने का आश्वासन देते हुए अपनी अपील में बताया गया कि शहर के जर्जर मार्ग के निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जनता जनार्दन उन्हें सहयोग करे महापौर की इस अपील के बाद उम्मीद जाग उठी है कि नगर की जनता को जल्द गड्ढेदार सड़कों से छुटकारा मिल जाएगा