थोड़ी सी बारिश में शहर हुआ जलमग्न नाला सफाई की खुली पोल

0
64

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) वर्षा पूर्व शहर के नालों की सफाई का ढिंढोरा पीटने वाली नगर निगम की नाला सफाई की पोल उस वक्त खुलकर सामने आ रही है जब मानसून की अभी थोड़ी सी बारिश हुई है लेकिन इसमें ही शहर जलमग्न होता दिखाई दे रहा है फिर चाहे शनवारा चौराहा हो या लोहार मंडी सिंधीपुरा रोड रौशन चौक अन्य क्षेत्र सभी स्थानों पर जल जमाव देखा गया वर्षा पूर्व शहर के नालों की सफाई पर निगम द्वारा लाखों खर्च किए गए लेकिन बारिश के होते ही पुन: जल भराव होने सफाई की पोल खोल कर रख दी लोहार मंडी सिंधीपुरा रोड आदि क्षेत्र में फिर जल भराव की स्थिति जस की तस बनी हुई है शनवारा चौराहा से बस स्टैंड रास्तीपुरा होकर पांडारोल नाले के लिए लाखों खर्च कर नाले का निर्माण कराया गया लेकिन बीते दो दिनों में हो रही बारिश में शनवारा चौराहा पर फिर जल भराव की स्थिति देखने को मिली निगम द्वारा अनाज मंडी के ओपन नाले पावर हाउस के निकट तथा अनाज मंडी सिटी कोतवाली अंडरग्राउंड नाले की सफाई नहीं होने से सिंधीपुरा रोड लोहार मंडी रोशन चौक आदि क्षेत्रों में जल भराव के साथ खानका रोड पर भी जल भराव की स्थिति निरंतर बनी हुई है निगम द्वारा नाला सफाई के नाम पर केवल बड़ी नालियों की सफाई की औपचारिकता निभा कर अतिश्री कर ली जबकि शिकारपुरा नाले की सफाई भी नहीं होने से यहां भी जल भराव की स्थिति बनी हुई है सिंधीपुरा रोड तथा लोहार मंडी रोड से जल भराव की स्थिति से निजात पाने के लिए आवश्यक है कि अनाज मंडी लकड़ी बाजार क्षेत्र के ओपन नाले की तल से गाद साफ करने के साथ अनाज मंडी सिटी कोतवाली गांधी चौक अंडरग्राउंड नाले की सफाई कराई जाए जिस से जल भराव की स्थिति से बचा जा सकता है परंतु नगर निगम प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है और शहर की जनता जल भराव की स्थिति से परेशान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here