बुरहानपुर (एकल ए आज़ाद) अंतिम चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुआ आगामी 4 जून को मतगणना होगी इस संबंध में जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने मतगणना की तैयारीयो को लेकर मीडिया के साथ रूबरू होकर जानकारी देते हुए बताया कि खंडवा लोकसभा के बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा की मतगणना डायट कॉलेज में 4 जून की प्रातः 8 बजे से की जाएगी नेपानगर 179 के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं वहीं बुरहानपुर विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 18 टेबल की व्यवस्था की गई नेपानगर बुरहानपुर विधानसभा के मतों की गिनती 32 टेबलों पर ईवीएम मशीनों से की जाएगी जिसका टेबुलेशन कर जिला निर्वाचन अधिकारी खंडवा को भेजा जाएगा वहां से संसदीय क्षेत्र की राउंड वार घोषणा होगी जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रातः 8 बजे से प्रथम राउंड के लिए स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को गणना टेबलों पर पहुंचाया जाएगा जहां गणना की जाएगी इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई है उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के राउंड वार गणना की घोषणा खंडवा से की जाएगी नेपानगर बुरहानपुर विधानसभा के 32 टेबलों पर की जाने वाली गणना की जानकारी स्थानीय तौर पर भी दी जाएगी, खंडवा संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभाओं की गिनती खंडवा बुरहानपुर खरगोन और देवास मुख्यालय पर विधानसभा वार होने के बाद अंतिम घोषणा खंडवा जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा की जाना है जो अंतिम घोषणा होगी।