नेताओं का पार्षदों के साथ वार्डों में जनसंपर्क दिखा चुनावी माहौल

0
78

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव के लिए मतदान को कुछ ही समय बाकी है प्रचार के अंतिम दिनों में प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने अब शहरी क्षेत्र के वार्डों में प्रचार तेज कर दिया है इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में कांग्रेस के पूर्व महामंत्री प्रदेश अध्यक्ष अजय रघुवंशी शहर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक अपनी टीम के साथ वार्डों में पहुंचकर जनसंपर्क में लगे हैं जिला अध्यक्ष की टीम ने पार्षद अहफाज मुज्जुमीर के साथ राजपुरा वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र पटेल के समर्थन में वोट मांगे वहीं अजय रघुवंशी की टीम भी वार्डों में घूम कर कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रही है जबकि भाजपा की महिला विंग भी डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसंपर्क में लगी है मतदान 13 मई सोमवार को होना है जिसके लिए शनिवार की शाम 6 बजे प्रचार थमेगा खंडवा संसदीय सीट की आठ विधानसभा के 20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर वोट डाले इस के लिए जहां बीजेपी कांग्रेस अपने स्तर से प्रयास कर रही है वही अधिक मतदान को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं चुनाव प्रचार के अंतिम समय में भाजपा की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धूलकोट में आम सभा कर बुरहानपुर में रोड शो कर चुके हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खकनार में जनसभा अब तक के भाजपा के प्रचार का मुख्य आकर्षण रही वहीं कांग्रेस अब तक अपने प्रत्याशी की सभा में नेपानगर बुरहानपुर विधानसभा में नहीं कर पाई है केवल वार्डों में जनसंपर्क तक प्रचार सीमित है प्रचार समाप्त होने का समय नजदीक है लेकिन अब तक किसी बड़े नेता के यहां पहुंचने की सूचना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here