डायरिए पर नहीं लगी लगाम बदबूदार मठ मैला पानी दूषित होने का दे रहा संकेत

0
77

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के अनेक वार्डों में फैला डायरिया उस पर लगाम नहीं नए वार्डों में अपने पैर पसार रहा है जिला अस्पताल में रोज नए मरीज भर्ती हो रहे हैं नगर निगम के जिम्मेदार अब भी आंख मूंदे बैठे हैं शहर के द्वारा सरदार पटेल वार्ड सिंधीपुरा आदि क्षेत्रों में सिंधीपुरा पानी टंकी से जल की सप्लाई की जाती है इसको लेकर विभाग की जिम्मेदारों से शिकायत की गई के उपयुक्त क्षेत्र में मठ मेला बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है लेकिन अब तक जिम्मेदार इस शिकायत को दूर नहीं कर पाए जिसके चलते इतवारा सेहत कुआ सरदार पटेल वार्ड में गंदे बदबूदार पानी की सप्लाई से अनेक लोग उल्टी दस्त की शिकायत से पीड़ित है सिंधीपुरा पानी टंकी का सरदार पटेल वार्ड अंतिम छोर का वार्ड है यहां लंबे समय से क्षेत्रवासी शिकायत गंदे पानी की कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है शहर के बेरी मैदान नागझिरी दाउदपुरा क्षेत्र में डायरिया के नए मरीज सामने आए हैं लेकिन शुद्ध जल की और ध्यान नहीं है पीएचई की जांच में अब भी दूषित होने के परिणाम सामने आए हैं वार्डों में स्वास्थ्य विभाग की टीम निगरानी कर रही है लेकिन फिर भी दूषित जल से प्रभावित मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं जिन में बच्चों की संख्या अधिक होने के साथ बड़ी उम्र के लोग भी शामिल है एक पखवाड़ा होने को है 5 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन अब तक डायरिया पर नियंत्रण नहीं लग पाया है स्वास्थ्य विभाग और निगम के जिम्मेदारों को नए वार्डों में बढ़ रहे डायरिया के कारणों पर ध्यान देना चाहिए ताकि आने वाले समय में यहां स्थिति नियंत्रण में रह सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here