बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का मामला ‍ पुलिस ने किया बेनकाब

0
54

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शिकारपुरा पुलिस ने जैनाबाद के गन्ने के खेत में हुए बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कर मीडिया को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि 7 अक्टूबर को सारोला तीन ईमली रोड पर गेंदालाल प्रजापति के गन्ने के खेत में अज्ञात महिला उम्र करीबन 85 वर्ष का क्षतविक्षत शव पड़े होने की सूचना शिकारपुरा पुलिस को मिली थी। शव करीबन 7-8 दिन पुराना होने से काफी डीकम्पोज हो चुका था मृतिका के शव की जांच करते उसका गला साड़ी की गांठ से बंधा हुआ था तथा मृतिका के हाथ साड़ी से लिपटे हुये थे। थाना शिकारपुरा पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया प्रथम दृष्टया हत्या की शंका होने से अंधे कत्ल के खुलासे हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस जांच में महिला की पहचान नबाबाई पति स्व. देवराम राठौर निवासी बैल बाजार, शाहपुर के रूप में की गई थी जो 28 सितंबर को अपने घर शाहपुर से अपनी लड़की के घर जाने का कहकर निकली थी किंतु उसके घर नहीं पहुंची लड़की नंदा बाई के परिजनों द्वारा थाना शाहपुर पर 30 सितंबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। मृतक नबाबाई के शव का पीएम जिला अस्पताल , बुरहानपुर में करवाया गया। डाक्टरों की टीम द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु का कारण गला घोंटने से होना बताया गया था जिस पर शिकारपुर पुलिस के द्वारा 302, 201, का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई थी पुलिस टीम द्वारा बुरहानपुर शहर एवं शाहपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए मृतका के परिजनों, मोहल्ले एवं आसपास के लोगों से सघन पुछताछ की गई एवं मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त की गई शाहपुर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक व्यक्ति महिला को मोटर सायकल पर ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज एवं संदेह के आधार पर पुलिस द्वारा नासीर पिता युनुस उम्र 28 साल , निवासी शाहपुर से पूछताछ की गई। संदेही आरोपी पुलिस को बरगलाता रहा किंतु सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा नबाबाई का गला घोटकर हत्या करना कबुल किया गया आरोपी नासीर ने बताया कि मृतिका उसके मोहल्ले में ही रहती है। नासीर ने पूछताछ में बताया कि उसके ऊपर बहुत कर्जा हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने नबाबाई के गहने लूटने की योजना बनाई 28. सितंबर को वह नबाबाई को बुरहानपुर दवाखाना ले जाने का बोलकर अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर ले गया। और पुराना आरटीओ बैरियर होते हुए उसे सुने रास्ते से गन्ने के खेत में लेकर पहुंचा जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इस प्रकार आरोपी ने अपना कर्ज़ चुकाने के लिए वृद्ध महिला को निशाना बनाकर उसकी हत्या की तथा मृतिका के आभूषण चांदी के 02 कड़े, गले में पहनी हुई पोत में लगे हुए सोने के 32 मोती, कान में पहनी 3 छोटी रिंग निकाल ली। जिन्हें पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। साथ ही आरोपी की मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है। पुलिस टीम की कड़ी मेहनत से मृत महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी है जिसमें टीम का सराहनीय योगदान रहा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here