जिले की सीमाओं पर बड़ी चौकसी वाहन हो रहे चेक

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने से पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमाओं पर आठ चौकिया बनाई गई है जहां बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से जांच हो रही है इसी जांच में दो दिन पूर्व बुरहानपुर अमरावती मार्ग के जैनाबाद फाटे से एक वाहन चेक करने पर उसे से 14 लख रुपए नगद बरामद हुए थे जिसे जांच के लिए जप्त कर कोषालय में जमा कराया गया है इस घटना के बाद जिले की महाराष्ट्र सीमा से लगे लोनी जांच चौकी सहित बिटिया रोड पर भी यातायात विभाग के द्वारा बैरिकेट्स लगाकर जांच की जा रही है चुनावी माहौल के चलते अवैध रूप से होने वाली फंडिंग हथियार मदिरा आदि को लेकर भी जांच जारी है लोनी चेक पोस्ट पर तैनात अमले ने जानकारी में बताया कि चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखकर चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की सगन जांच की जा रही है वहीं बिटिया रोड पर यातायात विभाग द्वारा चेकिंग में सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है ऐसे में जिले की सीमाओं के साथ शहरी क्षेत्र में भी चौकसी रखी जा रही है चुनाव आचार संहिता के प्रभावशील होने पर 50 हजार से अधिक की नगद राशि साथ लेकर चलना प्रतिबंधित माना जाता है तथा इस से अधिक की राशि चुनाव फंडिंग के दायरे में आकर अवैध मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here