पूर्व सैनिक एवं पटवारी के साथ ज़्यादतीपटवारी हुए लामबंद

0
99

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एसडीएम नेपानगर के द्वारा खकनार खुर्द के पटवारी रितेश यादव को बिना कारण बताओ नोटिस के निलंबित किए जाने पर जिले भर के पटवारी लामबंद होकर काम बंद हड़ताल पर चले गए हैं इस संबंध में उनके द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि खकनार खुर्द पटवारी हल्का नंबर 20 के पटवारी रितेश यादव को एसडीएम नेपानगर के द्वारा यह कहते हुए निलंबित कर दिया गया कि उनके द्वारा कार्य में लापरवाही की गई है तथा मुख्यालय से अनुपस्थित हैं जबकि वास्तविकता यह है कि जिस कार्य को लेकर रितेश यादव को निलंबित किया गया है वह कार्य 80% से अधिक पूर्ण हो चुका है रही लापरवाही की बात तो यह की पटवारी रितेश यादव एक सेवानिवृत्त सैनिक हैं वह अपने कर्तव्यों के प्रति कितने सजग हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है पटवारी संघ की मांग है कि निलंबन को 24 घंटे के भीतर निरस्त किया जाए अगर नहीं किया जाता है तो सोमवार से जिले भर के पटवारी कलम बंद हड़ताल पर बैठकर आंदोलन करेंगे इसके साथ ही पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष राहुल सिंह तोमर ने यह भी बताया कि जिले भर के सभी पटवारी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप से बाहर हो गए हैं खकनार के पटवारी आज से ही कलम बंद हड़ताल पर बैठ गए हैं यदि रितेश यादव का निलंबन वापस नहीं लिया जाता है तो सोमवार से जिले भर के सभी पटवारी कलम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे पटवारी संघ अध्यक्ष ने बताया कि एसडीएम नेपानगर ने पटवारी रितेश यादव को नियम विरुद्ध अचानक निलंबित किया है निलंबन से पूर्व उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाना चाहिए था परंतु ऐसा नहीं कर जल्दबाजी की गई है हमारी जिला कलेक्टर से मांग है कि वह रितेश यादव के निलंबन को वापस ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here