नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस की जीतभाजपा के माथे पर शिकन

0
69

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) शाहपुर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 10 में कांग्रेस प्रत्याशी दीपाली राउत ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर यहां जीत दर्ज कराई है जिससे कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है वहीं भाजपा के माथे पर परेशानी की शिकन भाजपा ऐसे समय में उपचुनाव में हारी है जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुफ्त की योजनाओं की झड़ी लगाकर रोज एक नई घोषणा कर महिला मतदाताओं को रिझाने का काम कर रहे हैं कांग्रेश शाहपुर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद उपचुनाव में प्रत्याशी की जीत को अच्छा शगुन मान गदगद है कांग्रेस प्रदेश महामंत्री अजय रघुवंशी ने इस जीत को विधानसभा चुनाव 2023 का शगुन मानकर दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेश पूरे प्रदेश से बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अब बहुत जागरूक हो चुकी है वह भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली है भाजपा के मुख्यमंत्री रोज अनेक झूठी घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को लालच देकर मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रहे हैं वही इस जीत पर नवनिर्वाचित पार्षद दीपाली राउत ने इस जीत का श्रेय अपने वार्ड की जनता को देते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया है जीत के जश्न में मौजूद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने शाहपुर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद पद उपचुनाव में कांग्रेस की जीत को बड़ी जीत बताया है वहीं कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रिंकू टाक ने कहा है कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कांग्रेस अपनी जीत का परचम लहराएगी इस उपचुनाव के बाद अब कांग्रेश विधानसभा चुनाव के लिए आगे बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here