कांग्रेस में टिकट को लेकर दावेदारी का दौर शुरू कीर ने पेश की अपनी दावेदारी

0
98

बुरहानपुर ( अकील ए आज़ाद ) कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नबज टटोलने और उनमें जोश भरने को लेकर परिवर्तन संघर्ष यात्रा के तहत बुरहानपुर जिले में पहुंचे पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन दो दिनों तक जिले में रहकर बुरहानपुर नेपानगर शाहपुर खकनार में कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी नबज टटोली चर्चा की और भाजपा के भ्रष्टाचार को आमजन तक पहुंचाने की सीख के साथ कांग्रेश की आगामी नीतियों से अवगत कराने तथा एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी करने को कहा परिवर्तन संघर्ष यात्रा के तहत पूर्व गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली उस में भी कांग्रेश के मिशन 2023 को सफल बनाने की अपील की उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक में यह भी साफ किया कि जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा जो प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सर्वे के आधार पर तय होगा पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की इसके बाद भी चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले संभावित प्रत्याशियों ने अपना दावा पेश कर बायोडाटा पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को दीया इसी कड़ी में शहर के युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता एवं कमलनाथ के नजदी की शैली कीर ने भी पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन को अपना चुनाव लड़ने का दावा पेश किया इस के पूर्व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष बुरहानपुर अजय रघुवंशी भी अपना दावा पेश कर चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं कॉन्ग्रेस इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में है वह अभी से उम्मीदवारों के चयन को लेकर गंभीर हैं बस इंतजार समय का है बाला बच्चन कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वह केवल परिवर्तन संघर्ष यात्रा के तहत कार्यकर्ताओं से मिलने पार्टी को एकजुट कर चुनाव लड़ने तथा भाजपा के भ्रष्टाचार को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यात्रा पर निकले हैं प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया से उनका कोई लेना देना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here