बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) गत सप्ताह जिले में आंधी बारिश और ओला वृष्टि केली, प्याज और हल्दी की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसार का सर्वे कृषि और राजस्व की टीम पिछले एक सप्ताह से कर रही है। इस सम्बंध में जिला कलेक्टर भव्य मित्तल ने एक मुलाकात में बताया कि कृषि और राजस्व विभाग की टीम सर्वे के कार्य में लगी है, जिले में लगभग 2200 हैक्टीयर में फसले प्रभावित हुई है। जिस में दो हजार से अधिक किसान प्रभावित हुए है। सर्वे का कार्य सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद है। सर्वे कार्य पूरा होने पर 6/4 के प्रकरण बनाकर किसानो को मुआवजा वितरति किया जाऐगा। जिले में होने वाली ओला वृष्टि आंधी से होने वाले नुकसान का सर्वे जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है, वहीं इस मामले पर राजनीति भी हो रही है, कांग्रेस ने जिला कलेक्टर से मिलकर तीन लाख रूपये प्रति हैक्टीयर का मुआवजा दिलाने की मांग की है जब कि भाजपा ने एक लाख रूपये प्रति हैक्टीयर का मुआवजा देने की मांग की है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर यह आरोप भी लगाऐ है कि पिछले तीन वर्षो से किसानो की फसल का बीमा भी नही किया जा रहा है, एक जानकारी के मुताबिक कोई भी बीमा कंपनी फसलों का बीमा करने के लिए आगे नही आई है, जिस से किसानो का नुकसान हुआ है। जिले में होने वाली बे मौसम बारिश ओला वृष्टि आंधी तूफान से केली प्याज और हल्दी की पूरी फसल नष्ट हो गई है। कलेक्टर के अनुसार सर्वे कार्य सोमवार तक पूरा होने की उम्मीद है, इस के बाद प्रकरण बनाकर शासन आदेश के बाद मुआवजे की राशि किसानो के खाते में डाली जाऐगी।