कांग्रेस अल्पसंख्यक विभागजिला कार्यकारणी घोषित चुनाव जीतने का किया दावा

0
92

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनावी वर्ष के चलते भाजपा जहां बूथ स्तर तक अपनी पकड मजबूत करने में लगी है, वहीं कांग्रेस अब तक कार्यकारणीयों की घोषणाओं तक ही सीमित है। पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक ने अपनी भारी भरखम कार्यकारणी की घोषणा की तो वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामकिशन पटेल अपनी भारी भरखम जिला कार्यकारणी की घोषणा कर समन्वय स्थापित करने की बात कर चुके है। इसी बीच शुक्रवार को भी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ इमराम खान ने भी 39 सदस्य कार्यकारणी की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होने इस में सभी को स्थान दिया है। यहां उनसे यह पूछे जाने पर की अन्य अल्पसंख्यको को कोई स्थान नही मिला है। इस पर डॉ फरीद काजी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि सिख समुदाय से दो लोगों को प्रदेश की कार्यकारणी में पहले ही लिया जा चुका है, उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेत्रत्व में चुनाव लडेगी। अल्पसंख्यक विभाग की जिला कार्यकारणी शीर्ष नेत्रत्व की पूरी सहमती और मार्गदर्शन से तैयार की गई है। इस में डा एमएस सादिक सहित 14 अन्य को उपाध्यक्ष बनाया गया है जब कि 15 महामंत्री 3 प्रवक्ता 11 सविच और एक जिला समन्वयक सोशल मीडिया नियुक्त किया गया है। उन्होने जहां चुनाव जीतने का दावा किया वहीं इस बात का भी दावा किया की बुरहानपुर से विधानसभा में अल्पसंख्यक को चुनाव मैदान में उतारा जाऐगा। कांग्रेस जहां अभी केवल कार्यकारणीयों की घोषणा कर समन्वय के प्रयास कर रही है जब कि भाजपा और अन्य राजनैतिक दल चुनावी मोड में आकर जमीनी स्तर के काम में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here