बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने इन योजनाओं से लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जनप्रतिनिधि और अधिकारी भाग ले रहे हैं भाजपा की यह विकास यात्रा पूरी तरह से सरकारी खर्च पर निकालकर इसमें सत्ता का उपयोग भी किया जा रहा है लेकिन भाजपा और सरकार की इस यात्रा में भ्रष्टाचार की पोल भी खुलकर सामने आ रही है इसी तरह शुक्रवार को मंडी बाजार सिंधीपुरा रोड से सिंधीपुरा गेट तक यात्रा निकाली गई जिसमें महापौर माधुरी अतुल पटेल और निगम अधिकारी मौजूद थे तब ही महापौर माधुरी पटेल ने चलते-चलते एक पीएम आवास की हितग्राही महिला के द्वार पर रुक कर उससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का पूछा और पीएम आवास में कितनी राशि मिली इसकी जानकारी लेते हुए महापौर ने एक कदम आगे बढ़कर जब यह पूछा कि पीएम आवास की राशि स्वीकृत कराने में किसी ने आपसे कुछ मांगा तो नहीं महापौर के इस सवाल पर तपाक से पीएम आवास की हितग्राही महिला ने बोला कि बिना लिए दिए तो कोई काम होता ही नहीं है यह सुन महापौर दंग रह गई बाद में मीडिया से सफाई देते हुए महापौर ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों और पार्षदों को फटाक से क्लीनचिट देते हुए कहा कि हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है हमारे अभी के और पहले के पार्षदों ने किसी से कुछ नहीं लिया जबकि यह सर्वविदित है कि स्वच्छता अभियान मामले में भ्रष्टाचार के तहत इंजीनियरों सहित कर्मचारियों में कार्यवाही तक हो चुकी है वहीं इस भ्रष्टाचार के चलते गलत पीएम आवास स्वीकृत होने पर अनेक हितग्राहियों पर पुलिस कार्यवाही के चलते जेल की हवा खा चुके हैं फिर भी महापौर सभी को क्लीन चिट देकर पल्ला झाड़ रही है।