फिर मियान से बाहर निकली तलवार स्पीड रडार गन लेकर रोड पर उतरे सूबेदार

0
53

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर के भीतर यातायात व्यवस्था बेहाल मुख्य मार्गो पर खवांचे वालों का अतिक्रमण और सूबेदार है कि शहर के बाहर हाईवे पर चालान बनाने में व्यस्थ। इस प्रकार की सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की टिप्पणी के बाद भी सूबेदार शहर के भीतर की यातायात व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त करने के बजाय अंतरप्रांतिय राज्य राजमार्ग पर स्पीड राडार गन लेकर फिर चालान बनाने पहुंचे। यातायात विभाग द्वारा फिर कोई चार माह बाद स्पीड राडार गन की याद आई और तलवार मियान से निकाल लोगों के वाहनों की स्पीड नाप चालान बनाने पहुंचे विभाग के द्वारा इस रोड को गति सीमा के लिए चयनित कर छोटे बडे वाहनों की गति तय की गई है। सिंधीबस्ती बायपास से बहादरपुर लोनी महाराष्ट्र को जाने वाले इस अंतरप्रांतीय मार्ग के साथ ही शनवारा से उपनगर लालबाग रेलवे स्टेशन को जाने वाले इस फोरलेन मार्ग पर भी गति सीमा की अवश्यक्ता है। इस मार्ग पर सैकडो एक्सीडेंट भी हो चुके है पर विभाग ने इस का चयन नही किया और अन्तरप्रांतीय राज्य राजमार्ग को चुना जब कि यहां एक्सीडेंट की संभावनाऐं कम है। इसी प्रकार शनवारा से उतावली दोनारे के मार्गो पर भी गति सीमित करने की अवश्यक्ता है लेकिन इसे भी छोड दिया गया केवल कलेक्टर रोड को चुन सूबेदार क्या अफसरों को खुश करना चाहते है उन्हें आम नागरिको की जान की कोई परवाह नही अगर ऐसा नही है तो फिर शनवारा से गणपति नाका उतावली पुल और शनवारा से बस स्टेन्ड राजपुरा उतावली बडा पुल मार्ग पर गति सीमा क्ंयु तय नही की गई यहां आऐ दिन गंभीर एक्सीडेंट की संभावना बनी रहती है, यदि सूबेदार शहर के प्रमुख मार्गो पर स्पीड राडार गन से चालानी कार्यवाही कर र्दुघटनाओं पर ब्रेक लगाना चाहते है तो उन्हें इन मार्गो पर भी ध्यान देना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here