बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में सायबर सेल आम लोगों व ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चों को सायबर धोखाधड़ी के प्रति लगातार जागरूक कर रही है। बुरहानपुर पुलिस के सोशल मीडिया के *फेसबुक * के माध्यम से भी जिले के लोगों को सायबर धोखाधड़ी के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। *उन्हें अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने, प्राइज मनी देने का दावा करने वाले ऑनलाइन गेम नहीं खेलने, बोनस, कैश बैक ऑफर के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी आदि से सतर्क किया जा रहा है* इसके बावजूद भी लोग लापरवाही करने के कारण धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। हाल ही के एक प्रकरण सामने आया है जिसमें ऑनलाइन गेम खेलने का झांसा देकर सिंधीबस्ती निवासी एक बालक धोखाधड़ी का शिकार हुआ है। जिसमें सायबर सेल ने नाबालिग फरियादी के 62,000/- रुपये वापिस करवाए है। फरियादी ने अपने परिजन के साथ सायबर सेल में शिकायत की थी कि उसे व्हाट्सअप पर एक ऑनलाइन गेम खेलने की लिंक आई थी जिसमें पेमेंट का ट्रांजेक्शन करने पर कमीशन दिया जा रहा था। लालच में आकर फरियादी बालक ने कुछ हज़ार रुपये का ट्रांजेक्शन किया जिसमें उसे 100 रुपये कमीशन में मिले। और अधिक पैसे कमाने के लालच में उसने गेम लिंक में बताए पेटीएम एकाउंट में एक ही बार में 72300/- रुपये डाल दिये जो कि वापिस नहीं आए। तब फरियादी को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गयी है। फरियादी की शिकायत पर सायबर सेल ने पेटीएम एकाउंट ट्रेक किया जिसमें पैसा गया था जो कि वोझा इंटरप्राइजेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड था। सायबर सेल ने पेटीएम नोडल से संपर्क कर उक्त खाते को ब्लॉक करवाया । उसमें उपलब्ध अमाउंट 62000/- फ्रीज़ कर राशि फरियादी को वापिस लौटाई। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल के आर. दुर्गेश, आर. मनोज, आर. सत्यपाल का योगदान रहा। अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से कई लोगों के साथ हजारों रुपयों के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे है। जागरूक रहकर ही इनसे बचा जा सकता है।