जिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला लाडली बहने हो रही परेशान

0
77

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) केंद्र एवं राज्य सरकार की मात्रतव की अनेक योजनाएं हैं जिनमें सरकार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है इस मातृत्व योजना के अंतर्गत जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव के लिए सरकार के प्रयास हैं इसके लिए सरकारी अस्पतालों में लेडी डॉक्टर व अन्य नर्सिंग स्टाफ उनके इलाज और मार्गदर्शन के लिए नियुक्त किए गए हैं ताकि गर्भवती महिलाएं यहां पहुंचकर सुरक्षित प्रसव करा सके परंतु बुरहानपुर के जिला अस्पताल में इन दिनों यहां पर पदस्त स्टाफ दलालों की भूमिका निभाकर यहां आने वाली गर्भवती महिलाओं को चेकअप के नाम पर डिलीवरी को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर निजी नर्सिंग होम में डिलीवरी कराने को कहा जा रहा है तथा यह सब कुछ स्वयं गर्भवती को ही कहा जाता है साथ आए परिजनों को बाहर ही रोक दिया जाता है जिसके चलते लाडली गर्भवती बहाने परेशान है बुरहानपुर के जिला अस्पताल में यह खेल लंबे समय से चल रहा है अस्पताल प्रशासन भी यह भली-भांति जानता है कि जिन्हें गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में ड्यूटी के समय बैठकर देखना चाहिए पर अपने अधिनिस्थ के माध्यम से गर्भवती को अपने निजी नर्सिंग होम में बुलाकर भारी भरकम फीस वसूलने का प्रयास किया जाता है जिला अस्पताल की इस व्यवस्था को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं परंतु इसका कोई स्थाई हल सामने नहीं आया है जिस पर जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल को स्वयं संज्ञान लेना चाहिए ताकि सरकार की मंशा और सरकारी योजनाओं का लाभ गर्भवती लाडली बहनों को आसानी के साथ मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here