बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में इन दिनों घोटालों की झड़ी लगी हुई है 2 दिन पूर्व लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी विभाग में 10 करोड़ के घोटाले का पर्दा पांच हुआ था पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है वही अब जिले के नेपानगर में नागरिक सहकारी संस्था में 8 करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया है जहां सहकारिता उपायुक्त मीणा डाबर ने बुधवार देर शाम नेपानगर पुलिस थाने पहुंचकर 16 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है नेपा लिमिटेड के कर्मचारियों की सहकारी साख संस्था में कर्मचारियों की जमा राशि और एफडी राशि तथा जमा राशि पर ब्याज नहीं दिए जाने की अनेकों शिकायतें लंबे समय से सहकारिता विभाग को मिल रही थी जिस पर सहकारिता विभाग के उपायुक्त मीणा डाबर के द्वारा जांच की गई जांच उपरांत गड़बड़ियां सामने आने पर उनके द्वारा बुधवार देर शाम नेपानगर थाने पहुंचकर 16 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने जानकारी में बताया कि नेपानगर सहकारी साख संस्था में जमा कर्ताओं की जमा राशि और एफडी पर ब्याज सहित मूल राशि भी खातेदारों को नहीं दि जा रही थी जिसकी शिकायत खातेदारों के द्वारा सहकारिता विभाग को की गई थी विभाग की जांच के बाद उपायुक्त सहकारिता मीणा डाबर ने थाने में 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है उनकी जांच में 8 करोड़ से अधिक का घोटाला होना पाया गया है इस मामले में अब पुलिस दस्तावेजों की जांच करेगी 16 आरोपियों पर धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ है पुलिस अब इस मामले में जांच करेगी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नेपानगर नागरिक सहकारी साख संस्था में खातेदारों ने एफडी एवं अन्य खातों में पैसा जमा कराया था परंतु उन्हें अब अपनी राशि वापस नहीं मिल रही है सहकारिता विभाग की जांच में 16 आरोपी सामने आए हैं। जिन्होंने जमा कर्ताओं की राशि का गबन किया है।