नव वर्ष की मस्ती पर पुलिस लगाएगी ब्रेक हुड़दंग की तो होगी कार्यवाही

0
98

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शनिवार 31 दिसंबर की मध्य रात्रि में नववर्ष के जश्न और विदाई को लेकर युवा मस्ती में झूम हुड़दंग मचाते हैं इस मस्ती पर पुलिस प्रशासन ब्रेक लगाएगा इसको लेकर एसपी राहुल कुमार सख्त हैं उनका कहना है कि 31 दिसंबर की रात्रि में होटल दुकानों को अतिरिक्त समय खुला रखने के लिए पहले से निश्चित किया गया है। इसके साथ ही दोपहिया वाहनों पर 3 सीट सवारी नशे में तेज रफ्तार वाहन दौड़ने पर पाबंदी रहेगी। इसके लिए शहर के सभी मार्गो चौराहों को चिन्हित कर वहां पुलिस टीम तैनात की जाएगी तथा ऑन द स्पॉट फाइन और जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। नव वर्ष शालीनता के साथ मनाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा मगर हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होटल ढाबे और अन्य दुकानों को खुली रखने का समय पहले से निश्चित कर लिया गया है अगर इसका उल्लंघन हुआ तो उन पर भी ऑन द स्पॉट कार्यवाही की जाएगी। वर्ष 2020 कोरोना काल के बाद से नववर्ष के जश्न पर प्रतिबंधों का खतरा मंडरा रहा है 2022 की विदाई और 2023 के वेलकम को लेकर होने वाले जश्न में होटल ढाबों और दुकानदारों को अच्छा व्यापार व्यवसाय होने की उम्मीद है लेकिन पुलिस की जश्न को लेकर सख़्ती व्यापार व्यवसाय को प्रभावित कर सकती है लेकिन इससे महत्वपूर्ण सुरक्षा है इसको लेकर पुलिस का एक्शन प्लान तैयार है जिसके अनुसार नववर्ष का जश्न मनाया जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here