तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज सड़कों पर चुनाव का करेगा बहिष्कार

0
114

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद को केंद्र और झारखंड सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर समूचा जैन समाज इसके विरोध में खड़ा हो गया है जैन समाज सम्मेद को अपना पवित्र तीर्थ स्थल मानता है ऐसे में पर्यटन स्थल घोषित होने से इसकी पवित्रता खंडित होगी इसी के चलते देश भर में विरोध किया जा रहा है। इसको लेकर रविवार को बुरहानपुर में भी सकल जैन समाज के द्वारा विरोध स्वरूप एक रैली निकालकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचा जिसमें महिला पुरुष जवान बूढ़े बच्चे सभी ने भाग लिया ज्ञापन राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ गृहमंत्री को संबोधित है ज्ञापन के माध्यम से सरकार के इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई है ताकि सम्मेद का पवित्रता बरकरार रहे। इस अवसर पर जैन समाज के समाज सेवी महेंद्र जैन ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और झारखंड सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग दौहराई है वही इस निर्णय को वापस नहीं लेने की सूरत में वर्ष 2024 के आम चुनाव का जैन समाज बहिष्कार करने की बात भी कही है उनका मानना है कि तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने से वहां आम लोगों का आगमन होगा जिससे अश्लीलता फैलने का भी अंदेशा है ऐसे में तीर्थ स्थल की सुरक्षा के लिए केंद्र और झारखंड सरकार के इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here