अवैध खनन पर तपाक से बोले गृहमंत्री अवैध खनन कर्ताओं पर होगी कार्यवाही

0
43

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रदेश के गृह एंव जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने अल्प प्रवास के दौरान शुक्रवार को बुरहानपुर पहुंचे यहां उन्होने पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक लेकरन कानून व्यवस्था पर चर्चा की। इस दौरान नेपानगर वन परिक्षेत्र में वनो की कटाई और अतिक्रमण के साथ वन चौकी बाकडी से 17 बंदूको के लूट का मामला भी गूंजा तथा विधायक नेपानगर के द्वारा वन चौकी बाकडी में ताला बंदी का मामला भी सामने आया इस पर गृह मंत्री ने डीएफओ को तलब कर लिया, समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से विभिन्न मुद्दो पर गृहमंत्री ने खुलकर चर्चा करते हुए शहर में लगी पुलिस की तीसरी आंख की सराहना करते हुए कहा कि इस से पुलिस को अपराधो में नियंत्रण पर अच्छी मदद मिल रही है, उन्होने कहा कि पुलिस की तीसरी आंख का ही परिणाम हे कि पुलिस डकैती जैसे अपराधो के मुलजि़मो को पकडने में सफल रही है, गृहमंत्री ने यहां पत्रकारों के द्वारा पूछेे गए सवालों के कुच्छ जवाब तो दिए पर कुच्छ टाल गए लेकिन जब जिले में हो रहे अवैध खनन पर पूछा गया तो गृहमंत्री तपाक से बोले जिले में अवैध खनन नही होने दिया जाऐगा अगर कोई अवैध खनन करते पाया गया तो उस पर कार्यवाही भी होगी। गृहमंत्री के इस कडे रूख के सामने आने के बाद अवैध उत्खननकर्ताओं में हडकंप की स्थिति देखी जा रही है, शासन द्वारा जिले की 9 खदानो का ठेका हो चुका है लेकिन इस से हटकर अवैध खननकर्ता नए स्थान बनाकर ताप्ती से रेत खनन में लगे हुए है जिन पर कार्यवाही करने में जिले का जिम्मेदार विभाग अब भी मौन है, विभाग के संज्ञान में लाने के बाद भी वह कार्यवाही नही कर रहा है लेकिन गृहमंत्री के कडे रूख के सामने आने के बाद अब अवैध खननकर्ताओं पर कार्यवाही की उम्मीद बंधी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here