भारत जोड़ो यात्रा के विश्राम ब्रेक की संभावना जुटे कांग्रेसी नेता किया मंथन

0
84

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का संभवतः 21 नवंबर को बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में प्रवेश होगा इसको लेकर इस यात्रा के समन्वयकों के द्वारा जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ मंथन हुआ यात्रा के आगमन उसके रूट और राहुल गांधी की नुक्कड़ सभा पर फोकस करते हुए चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह सामने आया कि इस यात्रा के मुख समन्वयकों के द्वारा बुरहानपुर पहुंचने पर यात्रा के रूट और नुक्कड़ सभा के स्थान को अंतिम रूप दिया जाएगा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शहर में प्रवेश कर जिस रूट से वाह खंडवा के लिए रवाना होगी उस रूट को प्रदेश समन्वयक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पूर्व मंत्री बाला बच्चन जीतू पटवारी आदि नेताओं ने स्थानीय नेताओं के साथ देखा इसके साथ ही राहुल गांधी खंडवा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करेंगे इस स्थान का भी जायजा लिया प्रदेश में प्रवेश पर यात्रा के स्वागत के लिए भी तैयारियां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से की जा रही है इस संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी ने एक चर्चा में बताया कि ग्राम बोदरली से मध्यप्रदेश में यह यात्रा प्रवेश करेगी तथा एक दिन के यात्रा का विश्राम ब्रेक भी बुरहानपुर में संभव हो सकता है इसको लेकर भी विचार किया जा रहा है आने वाले एक-दो दिन में यह स्पष्ट हो जाएगा अगर यात्रा का विश्राम ब्रेक बुरहानपुर में होता है तो यह हमारे लिए सौभाग्य होगा जो हम भारत जोडो यात्रा में शामिल नेताओं की सेवा कर सकेंगे साथ ही हमारे नेता राहुल गांधी जी हमारे बीच होकर हमें मार्गदर्शन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here