बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के पद पर हमीदा औलिया के नियुक्त होने पर इस पद के लिए दावेदार रहे अजय उदासी ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप सार्वजनिक रूप से लगाकर कांग्रेस को समाज विशेष की पार्टी बता कर उसे नुकसान पहुंचाने तथा अपनी बात पार्टी स्तर पर नहीं रखने को लेकर बवाल मच गया है जिसे लेकर कांग्रेसका एक दल भोपाल पहुंचकर पार्षद अजय उदासीन की बयानबाजी की शिकायत प्रदेश अध्यक्ष को करेगा सोमवार को जैसे ही नेता प्रतिपक्ष का नाम सामने आया उसके बाद से अजय उदासीन के द्वारा बयानबाजी की जा रही है इसको लेकर मंगलवार को लोहार मंडी वार्ड के पार्षद फहीम हाशमी मीडिया के समक्ष आकर इस पूरे मामले पर कहा कि कांग्रेश सभी वर्गों की पार्टी है धर्मनिरपेक्षता के आधार पर काम करने वाली पार्टी पर इस प्रकार के आरोप उचित नहीं है उन्होंने कहा कि अजय उदासीन को पार्टी पर ऐसे आरोप लगाने से पूर्व यह देखना चाहिए कि वह जिस पार्टी पर आरोप लगाकर समाज विशेष की पार्टी बता रहे हैं वहीं पार्टी के स्वयं कितने वर्षों से प्रवक्ता बने बैठे हैं वही पार्टी ने उन्हें 5 बार टिकट दिया और कांग्रेस पार्टी के 18 माह के कार्यकाल में उनकी पत्नी को सरकारी वकील बनाया इस के बाद भी उन्हें पार्टी हिंदू विरोधी नजर आ रही है उन्हें आरोप लगाने से पहले देखना चाहिए इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं पर भाजपा के दलाल होने का आरोप जैसे मामले पर कांग्रेश गंभीर है और इसको लेकर इस पूरे मामले को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष रख कार्यवाही की मांग करेगी।