बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर नगर पालिका परिषद के 24 वार्डों में पार्षद के लिए मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से 34 मतदान केंद्रों पर प्रारंभ हुआ जो शाम 5 बजे तक चला शुरू में मतदान का प्रतिशत बहुत कम देखा गया लेकिन समय के साथ धीरे धीरे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी और मतदान प्रतिशत भी बड़ा नगर के 24 वार्डों में 70 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे भाजपा कांग्रेस के 24,23 प्रत्याशी जबकि 3 आम आदमी पार्टी और एक बहुजन के साथ निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा जोर लगाया वही निर्दलीयों ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव जीतने के लिए दमखम लगाया वही मतदाता ने मौन होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया मतदान के अंतिम समय तक कोई 66 प्रतिशत मतदान हुवा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए मतदान के पश्चात भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि ऊंट किस करवट बैठेगा भाजपा कांग्रेश दोनों ने जीत का दावा किया है 30 सितंबर को होने वाली मतों की गिनती और परिणाम के बाद ही स्पष्ट होगा कि जीत का सेहरा किसके सर होगा।