ईदगाहो सहित नगर की विभिन्न मस्जिदो में अदा की जाऐगी ईद की नमाज नमाज़ के चलते मार्ग होगा परिर्वतित

0
103

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मंगलवार 3 मई को आयोजित होने वाली ईद की नमाज लालबाग रोड स्थित शाहजहानी ईदगाह में 7 बजे सिलमपुरा स्थित फारूकी ईदगाह में 7.15 बजे नई ईदगाह कदम ए रसूल पर सुबह 7 बजे शाही जामा मस्जिद 7.30 बजे नमाज अदा की जाऐगी इस के साथ ही नगर की विभिन्न बडी मस्जिदो में ईद की नमाज अदा की जाऐगी। ईद पर्व के चलते जिला प्रशासन के द्वारा दोनो पुरानी ईदगाहो सहित नई ईदगाह कदम ए रसूल पर सुरक्षा के सभी इंतेजाम करने की व्यवस्था की गई है नमाज के मददे नजर इन्दौर इच्छापुर स्टटे हाईवे पर प्रात: 6 बजे से 8.30 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा अवश्यक्ता पढने पर वैकल्पीक मार्गो से रेल्वे स्टेशन पहुंचने की व्यवस्था की गई है इस के साथ ही सुरक्षा के कडे इंतेजाम कर सफाई व्यवस्था भी चाक व चौबंद रखने का दावा नगर निगम के द्वारा किया गया है। ईद की नमाज को देखते हुए नगर की यायायात व्यवस्थ में मूलचूल परिर्वतन किया गया है। ईद पर्व पर सिन्धीबसती स्थित ईदगाह पर होने वाली नमाज के चलते शनवारा से लालबाग रेल्वे स्टेशन इन्द्राकॉलोनी. बहादरपुर. लोनी. रावेर मार्ग के बाधित होने से जिला पुलिस अधिक्षक राहुल कुमार ने पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेकर मार्ग परिवर्तन के निर्देश दिए है पुलिस अधिक्षक के निर्देशो के तारतम्य में यातायात सूबेदार हेमंत पाटिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनवारा से सिन्दीबस्ती होकर रावेर मार्ग स्थित इन्द्रा कॉलोनी रेल्वे स्टेशन लालबाग मार्ग प्रात: 6 बजे से अवश्यक्तानुसार नमाज के समाप्त होने तक पूरी तरंहा से वाहनों के आवागवन के लिए बन्द रहेगा। इस मार्ग के बन्द होने से नगर वासीयों को असुविधा न हो इसलिए मार्ग परिवर्तन कर रेल्वे स्टेशन लालबाग जाने वाले वहानों को शनवारा से शहदरा दरगाह हकीमि होकर रेल्वे स्टेशन जाने के लिए परिर्वतन किया गया है। इसी प्रकार इन्द्रा कॉलोनी बहादपुर जाने हेतु रास्तीपुरा लक्ष्मी नगर होकर अथवा शिकारपुरा से मोहम्मदपुरा होकर इन्द्रा कॉलोनी बहादपुर के लिए मार्ग परिर्वतन के निर्देश जिला पुलिस अधिक्षक के द्वारा दिए गए है। इस बीच शनवारा चौराह से इन्दौर इच्छापुर हाईवे पर भी बडे वाहनों को अवश्यक्तानुसार प्रात: 6 बजे से नमाज के समाप्त होने तक पूर्णत: बन्द रखा जाऐगा। इस बीच इन्दौर से इच्छापुर की ओर जाने वाले बडे वाहन को निम्बोला थाने के पूर्व रोका जाऐगा। इसी प्रकार इच्छापुर से इन्दौर जाने वाले वाहन शाहपुर पुराना आरटीओ बैरियर से पूर्व रोक लिए जाऐगे। पुलिस अधिक्षक ने नागरिकों से व्यवस्था में सहयोग देने की अपील की है। इसी के साथ नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कडी किए जाने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारीयों को दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here