बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मामाजी खनिज माफियाओं पर चलाओं बुलडोजर यह गुहार है ग्राम खडकोद के किसान धनराज चंदनकर की ग्राम खडकोद में खनिज विभाग द्वारा गिटटी खनन के लिए पटटे दिए गए है जहां खदान मालिक दिन रात डायनामाईट लगाकर खदानो में खनन कर रहे है तथा गिटटी के्रश कर रहे है, जिस खदानों से लगे खेतों में फसलों पर दुष प्रभाव पड फसले खराब हो रही है वहीं किसानों के टयूबवेल और कुओं का जल स्तर भी प्रभावित हो रहा है, इस को लेकर प्रभावित किसान खनिज विभाग को दो वर्षो से निरंतर शिकायत कर खदान बंद करने की मांग कर रहे है साथ ही इस पूरे मामले की शिकायत भी सीएम हैल्पलाईन में जनसुनवाई में की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है, इस मामले को फिर एक बार जनसुनवाई में पहुंचे किसान बंधुओं ने कीटनाशक भी साथ लाया और निराकरण नही होने पर कीनटनाशक पीकर जीवन लीला समाप्त करने की बात कही, खडकोद निवासी किसान बंधुओं के कीटनाशक पीने के अल्टीमेटम पर जिला प्रशासन हरकत में आया और तुरंत मामले पर कार्यवाही करते हुए खनिज अधिकारी को जांच के आदेश एडीएम सोलंकी ने दिए किसान बंधुओं का कहना है कि गिटटी खदान में ब्लास्टिंग होने तथा क्रेशन मशीन से धूल उडने से सभी प्रकार की फसले नष्ट हो रही है तथा टयूबवेल और कुंए का जल स्तर भी प्रभावित हो रहा है, उन्होने मांग की के मामा का बुलडोजर खनन माफीयाओं पर चले जो वैध अवैध रूप से खनन कर किसानों को नुकसान पहुंचा रहे है।