बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर में स्वच्छता का ढंडोरी पीटने वाली नगर निगम के सैकडो सफाई कर्मी इन दिनों सडकों से नदारत है तो सडक मार्गो के किनारे लगे डस्टबीन कचरा उगल रहे है, इसे देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम की सफाईव्यवस्था पूरी तरहां से चरमरा गई है। प्रात: कालीन के सफाई कर्मी जहां समय से अपने काम पर मौजूद नही हो रहे है वहीं रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था के सफाई कर्मीयों के द्वारा कार्य नही करने से बाजार क्षेत्र में गंदगी का अंबार है, निगम का सफाई अमला सफाई को लेकर फीडबैक के लिए अपने लोगों से सर्वे तो करा रहा है पर इस सर्वे में सामने आने वाली कमीयों पर उस का कोई ध्यान नही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में अंक प्राप्त करने के लिए तो अमला प्रात: से ही रोड पर नजर आकर वाहनों से गूंजने वाले गाने लोगों को नींद से जगाने का काम कर रहे थे पर अब सफाई गाडीयों की गंूज बंद सी हो गई है। शहर का मुख्य चौराह हो या फिर गली कूंचे फिर एक बार यहां रहने वाले लोग सफाई को तरस रहे है, गलीयों में नालीयां ओवर फलों होकर रोड पर गंदा पानी बह रहा है तो वहीं यहां दलेल नही होने से मार्गो पर कचरा फैला है। इस के साथ ही इस को बढावा स्वंय सफाई कर्मी अपने कार्य से गैरहाजिर रह कर दे रहे है। नवागत निगम आयुक्त शहर में सफाई को लेकर दावा करने के साथ रात्री कालीन और प्रात: कालीन सफाई व्यवस्था का निरिक्षण करने की चेतावनी तो कर्मीयों को दे रहे है पर फिर भी हालात जस के तस बने हुए है, त्यौहारी सिजन होने से बाजार में फैलने वाले कचरे को लेकर साफ सफाई में निगम आयुक्त का कोई ध्यान नही दिखाई दे रहा है, जिस से हालात गंभीर है, निगम प्रशासन को सफाई को लेकर गंभीर होना चाहिए।