बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) देश में चल रही बुलडोजर राजनीति पर लोक जन शक्ति पार्टी के संभागीय अध्यक्ष संजय गाढे ने शायराना अंदाज में भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि कानून में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को किसी का आश्याना तोडने का अधिकार नही यह लोकतंत्र और संविधान की हत्या है बागीचे का वही माली अच्छा है जो सभी फूलों को खिलने का मौका दे अगर वह ऐसा नही करता है तो बेईमान है, ठीक ऐसा ही व्यवहार आज पूरे देश में भाजपा नफरत की राजनीति कर आपसी भाईचारे को बर्बाद कर रही है, देश में हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई सभी रहते है, अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो कानून उसे सजा दे एक व्यक्ति के अपराध की सजा पूरे परिवार को उसका घर तोडकर दी जा रही है जो गलत है लोक जन शक्ति पार्टी इस का घोर विरोध करती है अगर भाजपा सरकार ने यह बंद नही किया तो लोक जन शक्ति पार्टी रोड पर उतर कर इस का विरोध करेगी। यह बात लोक जन शक्ति पार्टी के संभागीय अध्यक्ष संजय गाढे ने एक पत्रकार वार्ता में कही उन्होने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार विकास के कार्यो को भूलकर महंगाई पर रोक लगाने में नाकाम है, देश रोजगार और शिक्षा में पिछड रहा है, इस पर सरकार का ध्यान नही होकर बुलडोजर चलाकर लोगों और समाज विशेष में दहशत का माहौल पैदा कर रही है, श्री गाढे ने कहा कि एक ओर महिला सम्मान और सशक्तिकरण की बात की जाती है वहीं दूसरी ओर सरकार खुद महिलाओं का शोषण कर रही है, महिला बाल विकास की आंगनवाडी कार्यकर्ता इस विभाग की कर्मचारी है लेकिन स्वास्थ्य शिक्षा व अन्य विभाग उनका शोषण कर अपने कार्य भी करा रहे है। सरकार देश में बढती महंगाई शिक्षा स्वास्थ्य और देश विकास पर ध्यान दे बुलडोजर चलाकर लोगों के आशयाने तोडने की नही अपराधी को सजा दिलाने पर ध्यान दे ताकि देश प्रदेश का भाईचारा और आपसी सौहार्द कायम रह सके जिस से देश तरक्की करेगा।