बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सीलमपूरा निवासी युवक ने अपनी पत्नी को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए चिल्लर से ई बाइक का गिफ्ट खऱीदा युवक के द्वारा पिछले 5 वर्षों से चिल्लर जमा कर रहा था युवक दूध बेचने का व्यवसाय करता है आमतौर पर देखा गया है कि दुकानदार चिल्लर लेने से मना करते हैं बैंक भी चिल्लर लेने से इनकार करती है लेकिन पति पत्नी के बीच प्रेम को देखते हुए ई बाइक शोरुम संचालक ने चिल्लर को स्वीकार करते हुए उन्हें बाइक दे दी शोरूम संचालक किशोर कामठे ने बताया कि इनके द्वारा मुझसे संपर्क कर ई बाइक खरीदने की इच्छा बताते हुए कहा था कि उनके पास पचास हज़ार की चिल्लर है जिसे देकर वह बाइक खरीदना चाहते हैं उनके प्रेम को ध्यान में रख मैंने चिल्लर लेना स्वीकार किया है।